उत्तराखंड : चारा लेने गई महिला पर गुलदार का हमला… मौत!

बेतालघाट (नैनीताल) न्यूज़ :- बेतालघाट ब्लॉक के ओखलढूंगा में मंगलवार देर शाम को गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे मार डाला। भीड़ के पहुंचने तक गुलदार महिला का शव क्षत-विक्षत कर भाग गया।

जानकारी के अनुसार, ओखलढूंगा बेतालघाट निवासी 49 वर्षीय शांति देवी रोज की तरह मंगलवार को घर के पास जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। जब तक लोगों को इसकी भनक लगती तब तक गुलदार ने महिला को बुरी तरह नोंच कर मार डाला। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी। देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी। परिवार के मुताबिक शांति देवी के दो बेटे हैं। उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं। ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : व्यापारी को खुले में कूड़ा जलाना पड़ा भारी, पांच हज़ार का कटा चालान

बेतालघाट ब्लॉक के ओखलढूंगा में मंगलवार देरशाम गुलदार के हमले में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। वन विभाग के ढीले रवैये से नाराज ग्रामीणों ने देर रात तक खूब हंगामा किया। कहा कि पांच लोग महिला के क्षत-विक्षत शव की तीन घंटे तक निगरानी करते रहे, जबकि वन विभाग के अधिकारी देर रात तक भी नहीं पहुंचे। अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनसे इस तरह की घटनाओं की जिम्मेदारी लेने को भी कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर प्रदेश : मिट्टी की दीवार गिरने से पांच बच्चे दबे, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर, पढ़े पूरी खबर.....

ग्रामीणों ने बताया कि बीते शनिवार को गांव में ही एक भैंस को गुलदार ने पंजा मारा था। वन विभाग पहले ही पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लेता तो हादसा होने से रोका जा सकता था। कहा कि ग्रामीण भय में जीने को मजबूर हैं। विभाग जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर पिंजरा लगाकर पकड़े, जिससे भय का माहौल खत्म हो सके।

सम्बंधित खबरें