मौसम : मैदानी क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी, मैदानों में कोहरा और पहाड़ों पर पाला गिरेगा, पढ़े पूरी खबर…..

Ad Ad

देहरादून न्यूज़ :- उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में 17 जनवरी तक घना कोहरा परेशान करेगा। वहीं पहाड़ी जिलों में पाला मुश्किलें पैदा करेगा। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर 17 जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार हैं। तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मैदानों में कोहरे की वजह से सर्दी ज्यादा रहेगी और तापमान नीचे गिरेगा। वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने से सड़कों पर फिसलन हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा सुबह और शाम के समय रह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (बड़ी खबर):- मोटाहल्दू के जमरानी नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप....

ऊधमसिंह नगर में आज और कल स्कूल बंद

रुद्रपुर। घने कोहरे की संभावना के चलते डीएम ने 15 और 16 जनवरी को जिले के सभी निजी, शासकीय, अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं, कोहरे में कम दृश्यता के चलते पंतनगर में रविवार को दिल्ली- पंतनगर के बीच दो फ्लाइट सहित पंतनगर-जयपुर के बीच फ्लाइट निरस्त रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डेंगू से बचाव के लिए इस इलाके में हुआ फोगिग का काम : भाजयुमो नगर मंत्री दीपांशु शर्मा

सम्बंधित खबरें