नई दिल्ली न्यूज़ :- देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 335 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। संक्रमण से केरल में चार लोगों की मृत्यु हुई जबकि उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,316 हो गई है जबकि देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,04,816) है।
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,69,779 हो गई है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराकें दी गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री केरल वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल में मिला कोविड-19 का नया उपस्वरूप जेएन. 1 चिंता का कारण नहीं है। हम स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। जिन लोगों को अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें सावधान रहने की जरूरत है। जीनोम अनुक्रमण के माध्यम से यहां नए उपस्वरूप की पहचान की है।
सितंबर में मिला था जेएन. 1
कोरोना का नया वैरिएंट जेएन. 1 ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीए 2.86 का वंशज है। यह वैरिएंट पहली बार इस साल सितंबर में अमेरिका में सामने आया था। रॉयटर्स के अनुसार 15 दिसंबर को चीन में इस सबवेरिएंट के सात मामले पाए गए। सीडीसी ने हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा है कि भले ही वैरिएंट के नाम अलग लगते हैं, लेकिन स्पाइक प्रोटीन में जेएन.1 और बीए .2.86 के बीच केवल एक ही बदलाव है।
नए वैरिएंट के पांच लक्षण
- बुखार
- सिरदर्द
- नाक बहना
- गले में खराश
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं