हल्द्वानी : 28 टेबल और 8 राउंड में होगी मतगणना, सुबह 8 बजे से शुरू होगा गणना कार्य

हल्द्वानी न्यूज़ :- जिले में 31 जुलाई को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 की मतगणना के लिए बुधवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का तृतीय रैण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन कार्यालय सभागार में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों विनीत तोमर, जय किशन, शिव चरण द्विवेदी एवं ब्रजमोहन सिंह रावत की उपस्थिति में पूरी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : जलभराव की समस्या पर नगर निगम की तत्परता — बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में ड्रेनेज निर्माण कार्य शुरू

कुल 1580 मतगणना कार्मिक तैनात
रैण्डमाइजेशन के तहत जिले के आठों विकास खंडों में मतगणना हेतु रिजर्व सहित कुल 316 सुपरवाइजर एवं 1264 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर एवं चार मतगणना सहायक तैनात रहेंगे।

दो पालियों में होगी मतगणना
मतगणना कार्य दो पालियों में सम्पन्न होगा। सभी कार्मिकों को 31 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे मतगणना हॉल में तृतीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना ठीक सुबह 8:00 बजे आरंभ होगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए आदि कैलाश के विराट दर्शन, आदि कैलाश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने मोदी

129 टेबल पर होगी मतगणना
कुल 129 मतगणना टेबल स्थापित किए गए हैं। इनमें हल्द्वानी में 28, रामनगर में 20, धारी, ओखलकांडा, भीमताल, कोटाबाग एवं बेतालघाट में 14-14 तथा रामगढ़ में 11 टेबल लगाई गई हैं।

सुरक्षा एवं व्यवस्था के विशेष निर्देश
जिलाधिकारी वंदना ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांति से हो।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : 6 दंगाई गिरफ्तार, 41 लाइसेंसी हथियार जब्त, दंगाइयों से मिले अवैध असले, पढ़े पूरी खबर...

मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

मतगणना स्थलों पर पर्याप्त पेयजल, एंबुलेंस और चिकित्सा टीम की व्यवस्था की गई है।

परिणाम की जानकारी लाउडस्पीकर से लगातार दी जाएगी।

मतगणना स्थलों पर 7 विकास खंडों में उप जिलाधिकारी एवं धारी विकास खंड में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तैनात रहेंगे।

सम्बंधित खबरें