हल्दूचौड़ : आवादी क्षेत्र में घुसे हाथी ! आधा दर्जन घरों की तोड़ी दीवार

हल्दूचौड़ न्यूज़ :- हाथियों के आतंक से लोगों में दहशत कामाहौल है। हाथी जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं। और फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ- साथ लोगों पर भी हमला बोल रहे हैं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने देर रात में हल्दूचौड़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में घुसकर जमकर तांडव मचाया। हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ- साथ करीब आधा दर्जन लोगों के घरों की चार दिवारी और गेट भी तोड़ डाले।

यह भी पढ़ें 👉  साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, जागेश्वर धाम में पहली बार बंद होंगे मंदिर के कपाट

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को भगाने का काम किया। हाथियों के आतंक से ग्रामीण इलाकों में लोगों में दहशत हैं। बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों के झुंड बीती रात लगभग 10 बजे बबूर गुम्टी गांव में घुस आया। हाथियों के झुंड ने लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों की दीवारें और गेट क्षतिग्रस्त कर दिए। इस दौरान हाथियों के तांडव को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बोर्ड परीक्षा देने गई छात्रा से दुष्कर्म, पढ़े पूरी खबर....

मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया। काफी देर तक पटाखे फोड़ने के बावजूद हाथी नहीं भागे जिसके बाद हाथियों का झुंड सुबह हाईवे पार करके टांडा के जंगल को चला गया। जिन ग्रामीणों का अत्यधिक नुकसान हुआ है। उनमें गोपाल दत्त भट्ट, शेखर भट्ट, शुभम वर्मा, कपिल पंडित, राजेंद्र पांडे सहित आधा दर्जन ग्रामीण शामिल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही नुकसान की भरपाई की भी ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (JOB ALERT) : अग्निवीर भर्ती अप्रैल में, पंजीकरण शुरू

वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग हाथियों को गांव की ओर जाने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। जो हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है। उनको मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित खबरें