बागेश्वर : नदी में नहाते समय हुई किशोर की मौत, परिवार में कोहराम

बागेश्वर न्यूज़ :- बागेश्वर-होली से पहले एक परिवार के लिए दुखद खबर सामने आ रही है सरयू नदी में डूबने से किशोर की मौत होने से परिवार में कोहरा मचा हुआ है घटना बागेश्वर जिले की बताई जाती है जहां सरयू नदी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्षित जोशी पुत्र केवलानन्द जोशी उम्र लगभग 14 वर्ष, निवासी जीतनगर, बागेश्वर बुधवार को दोपहर के वक़्त सरयू नदी में नहाने गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : भाजपा नेता मंदीप बजाज की दर्दनाक मौत, इलाके में शोक की लहर

इसी दौरान वह नदी में डूब गया। सूचना के बाद आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि किशोर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सम्बंधित खबरें