नैनीताल : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़े स्तर पर किए कई ट्रांसफर, देखें लिस्ट….

Ad Ad

हल्द्वानी- एसएसपी प्रहलाद मीणा ने किए कई ट्रांसफर

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में बड़े स्तर पर निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल करते हुए ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए हैं । जिसमे रामनगर और हल्द्वानी के थाना प्रभारी के अलावा कई चौकी प्रभारियों के भी तबादला आदेश जारी हो गए हैं। साथ ही अब SOG का प्रभार बेहद काबिल उप निरीक्षक अनीस अहमद को सौंपा गया है।

देखिये – किसको कहां मिली है तैनाती –

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को सता रहा जान का खतरा, दंपती व परिवार को मिलेगी सुरक्षा, जानें मामला....

1. निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर।

2. निरीक्षक श्री हरेंद्र चौधरी–प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ।

3. निरीक्षक श्री उमेश कुमार मालिक–प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी।

4. निरीक्षक श्री हेम चन्द्र पंत–पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ।

5. उo नि0 श्री विजय पाल–प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी।

6. उo नि0 श्री अनीस अहमद–प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी एसओजी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया एस्ट्रो पार्क का निरीक्षण, पाई ये कमियां, पढ़े पूरी खबर.....

7. उo नि0 श्री विरेंद्र सिंह बिष्ट–थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी।

8. उo नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी–प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल।

9. उo नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।

10. उo नि0 श्री राजवीर सिंह नेगी–थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया।

11. अ०उoनि0 श्री त्रिभुवन सिंह–प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी से थाना भीमताल।

12. उo नि0 श्री पंकज जोशी–पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी।

13. उo नि0 श्री जसबीर सिंह–प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Moradabad News : प्रेमी और उसके दोस्तों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग की कोशिश

14. उo नि0 श्री विजय कुमार–प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी।

15. उo नि0 श्री अरूण सिंह राणा–थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी।

16. महिला उoनि0 सुनीता कुंवर–प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम।

17. महिला उoनि0 लता खत्री–थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी।

18. उo नि0 श्री गुलाब सिंह–प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव।

19 उo नि0 श्री श्याम सिंह बोरा–थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट।

सम्बंधित खबरें