उत्तराखंड : पहाड़ों में बारिश! मौसम हुआ सुहावना, मैदानी इलाकों में गर्मी

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :- उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में कई जगह बारिश हुई। जिससे वहां का तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हुआ है। इधर मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ते जा रही है। हालांकि कुछ जगहों पर बदल जाने से शाम को गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दीपक बल्यूटिया ने दिया इस्तीफा

मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को चंपावत जिले के पार्टी में 3.5 मिमी, गंगोलीहाट में एक मिमी, उत्तरकाशी जिले के मोरी में 4.5 मिमी, पौड़ी जिले के भरसार में मिमी और पिथौरागढ़ में 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पहाड़ों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आया है और वही वन अग्नि की घटनाओं से भी कुछ राहत मिलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : जंगल में आईटीबीपी जवान का शव पेड़ से लटका मिला

इधर मैदानी इलाकों में दोपहर तक गर्मी और लू रही। देहरादून में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शाम के समय बादल छाने से मैदानी इलाकों में गर्मी से कुछ राहत मिली। आने वालेदोनों में तापमान में उछाल आने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :- हरिद्वार और कोटद्वार में डेंगू से दो लोगों की मौत, लापरवाही पर पौड़ी के सीएमओ व सीएमएस वेतन पर रोक

सम्बंधित खबरें