ऐसा क्या किया कलमुंही बहूं ने? जो सांस को मौत के घाट उतार, पढ़े पूरा मामला!

रुड़की न्यूज़ :- एक कलमुंही बहूं ने अवैध संबंध छुपाने के लिए अपनी ही सांस को मौत के घाट उतार दिया, वहीं इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कलमुंही बहूं और कथित आशिक को गिरफतार कर जेल भेज दिया, वहीं इस दिल दहला देने वाले मामले में जानकारी देते हुए रुड़की कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमन्दृ सिंह डोबल ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले पर से पर्दा उठाते हुए बताया कि बीती 15 फरवरी को अकबर पुर फाजिलपुर थाना क्षेत्र झबरेडी की रहने वाली सावित्री के घर से पुलिस ने शव बरामद किया था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :- पौड़ी में बाघ के हमले में महिला की मौत, लैंसडौन में गुलदार के वार से सैनिक घायल, अस्पताल में भर्ती....

मौत दुपट्टे से गला दबाने की वजह से हुई थी,गले पर दुपट्टे के निशान भी पाएं गये थे,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, मृतका के पुत्र सोनू कुमार ने पत्नी लक्ष्मी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई, पुलिस ने आरोपी बहूं को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी,पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि सांस को उसके प्रेमी जानी पुत्र बिजेन्दर निवासी अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा के बारे में जानकारी मिली, सांस ने प्रेम प्रसंग में संबंधों की बात जग जाहिर करने की बात कही थी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : देवखड़ी नाले में बहे युवक का शव मिला जयपुर बीसा में

जिसके बाद बहूं ने अपने आशिक की मदद से सांस की हत्या करने का षड्यंत्र रचा था , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 फरवरी को लक्ष्मी ने अपनी सांस सावित्री देवी को ख़ान में नशीली दवा मिलाकर दी थी,यह दवा कथित आशिक ने उसे मुहैया कराई थी,रात को एक शादी समारोह में शामिल की बात कहकर लक्ष्मी घर से बाहर चली गई, सांस घर से कुछ दूरी बने घेर में सो रही थी,रात को कथित बहूं ने सांस की बेहोशी की हालत में दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा में महिला समेत चार गिरफ्तार, अब तक 100 उपद्रवी गिरफ्तार!

पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला के तथाकथित आशिक जानी को भी गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम में एसपी देहात एस के सिंह,सीओ मंगलौर विवेक कुमार,एस ओ झबरेडा अंकुर शर्मा, इकबालपुर चौकी प्रभारी संजय पुनिया, महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, रणबीर सिंह,देवेश और सीआईयू रूड़की प्रभारी रविन्द्र शाह हेड कांस्टेबल अशोक कुमार राहुल नेगी शामिल हैं।

सम्बंधित खबरें